#Baba नीम करोली की फौजी भाई पर हो गई कृपा, मंदिर में दर्शन करते ही गा दिया अपने जीवन का पहला भजन, हो रहा है जबरदस्त वायरल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. कॉम

कहते हैं कि बाबा जिस पर भी कृपा कर देते हैं तो उससे बड़ा काम करवा देते हैं सरस्वती भी उनके कंठ में विराजमान हो जाती है।

फौजी दीपक सिंह कालाकोटी के साथ साक्षात्कार

हल्द्वानी निवासी फौजी दीपक सिंह कालाकोटी के साथ एक अनोखी घटना घटी। विगत दिनों विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अल्मोड़ा जा रहे थे कि अचानक कैंची धाम पहुंचने के बाद उनके मन में बाबा के दर्शन करने की इच्छा जागृत हुई वह गाड़ी रुकवा कर मंदिर में गए तो उनके मन मस्तिष्क में एक अजीब सी हलचल हुई कि उनके होंठ एक भजन गुनगुनाने लगे अपने में एक विशेष तरह का परिवर्तन देकर वह तो पहले कुछ समझ ही नहीं पाए लेकिन जैसे ही उनके कंठ से भजन निकलता रहा वह उसे गाते रहे जिसका परिणाम रहा कि उन्होंने वहीं पर एक भजन की रचना कर डाली ।

कुमाऊनी भाषा में भजन अचानक अपने मन मस्तिष्क से कंठ में उतरने के बाद उन्होंने इस भजन को स्टूडियो में रिकॉर्ड करवा कर वायरल कर दिया जो की बहुत तेजी से वायरल हो रहा है ।

सूबेदार दीपक सिंह कलाकोटी द्वारा गया गया भजन

https://youtu.be/HojW_YzlUlUsi=5ThkbyguRcLgSTWR

कृपया भजन के लिए ऊपर लिखे लिंक को खोलें

आमतौर पर फौजी दीपक की कोई गायकी के क्षेत्र में कोई पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं रही है। और नहीं कोई गाने की कभी कोई इच्छा रही है लेकिन बाबा नीम करोली के मंदिर में जाकर उनका हृदय परिवर्तन हो गया हो और उनके मन मस्तिष्क में बाबा का भजन बजने लगा और उन्होंने उसे भजन को गाना शुरू कर दिया भजन को सुनकर सभी लोगों ने उनके भजन और गाने के बोल जो की कुमाऊनी में थे की कई लोगों ने प्रशंसा की।

सच की तोप को जब इस तरह की वाकिए की सूचना मिली तो वह उनके घर पर पहुंचे तथा उनका साक्षात्कार लिया उन्होंने बताया कि पहले कभी-कभार वह कोई गाना गुनगुना लेते थे लेकिन किसी तरह की कोई यंत्र के माध्यम से उन्होंने कोई गाने का प्रयास भी नहीं किया ।

लेकिन यह उनके लिए बड़ा अद्भुत रहा की मंदिर में प्रवेश करने के बाद उनके मन मस्तिष्क में यह लगा कि बाबा नीम करौली जो की साक्षात बजरंगबली के अवतार हैं उनकी उन पर कोई कृपा होगी जिसे उन्होंने बिना लिखे भजन गुनगुनाना शुरू कर दिया और वह वास्तव में एक भजन बन गय ऐसा लगा कि दीपक सिंह कालाकोटी नाम के इस फौजी के कंठ में बाबा इस भजन के रूप में बस गए हो।

फौजी दीपक सिंह कालाकोटी का परिवार हल्द्वानी के लोहरिया साल मल्ला में निवास करता है वह मूल रूप से बागेश्वर के छातीखेत रीमा दो फाड़ क्षेत्र के मूल निवासी हैं