यहाँ डिप्टी स्पीकर की पिटाई बाल खींचे कपड़े तक फाड़े ,भीड़ गए दोनों दलों के नेता

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

एजेंसी लाहौर एसकेटी डॉट कॉम

पाकिस्तान की पंजाब असेंबली में आज पाकिस्तान मुस्लिम लीग(एन) के साथ गठबंधन कर चुके पीटीआई के बागी विधायकों को पीटीआई के विधायकों द्वारा लोटा लोटा और कहने के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग और पाकिस्तान tehreek-e-insaf पार्टी के विधायकों के बीच लात घूसे से धक्का-मुक्की हो गई। किसी भी सदन में पहुंचे डिप्टी स्पीकर सरदार दोस्त मजारी कि कई सदस्यों ने पिटाई कर दी इस दौरान किसी ने उनके बाल कीजिए तो किसी ने उनके कपड़े फाड़ दिए लेकिन इसी बीच सुरक्षा में तैनात बाउंसरो ने उन्हें अलग कमरे में भेज दिया।

आपको बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान ने सरकार जाने से पहले वहां के मुख्यमंत्री से इस्तीफा ले लिया था उसके बाद से बिना मुख्यमंत्री के पंजाब प्रांत चल रहा था आज पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री के लिए मतदान होना था कि इसी बीच तहरीक ए इंसाफ पार्टी के विधायकों ने उन विधायकों पर पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उन्हें लोटा लोटा कहना शुरू कर दिया जिसके बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग के विधायक उनसे भिड़ गए और यहीं से लाभ विषय चलने लगे इसी बीच डिप्टी स्पीकर वहां पहुंचे तो बेंच पर खड़े लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी किसी ने उनके कपड़े फाड़ने शुरू कर दिए तो किसी ने उनके बाल खींचने शुरू कर दिए किसी भी बाउंसर रोने आकर उन्हें वहां से अलग किया आज पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री का चुनाव होना था लेकिन सदन शुरू होने के बाद हंगामा शुरू हो गया