यहाँ कोर्ट में घुसा तेंदुआ, दर्जनों पर कियाअटैक, इतने हुए घायल #leopard #court

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

गाजियाबाद एसकेटी डॉट कॉम

वन्यजीव अब आम लोगों के लिए कभी भी मुसीबत खड़ा कर दे रहे हैं. पर्वतीय क्षेत्रों की नजदीक वाले कस्बों और गांवों में आम बात होने के बाद अब बड़े शहरों के आबादी वाले स्थानों पर जी तेंदुआ घुस कर हल्ला बोल दे रहा है.

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोर्ट परिसर के अंदर अचानक घुस आए तेंदुए (Leopard) के चलते अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान तेंदुए ने कुछ लोगों पर हमला भी किया, जिससे 6 लोग घायल हुए. घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है. अन्य चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

तेंदुए को पकड़ने के लिए न केवल गाजियाबाद, बल्कि मेरठ (Meerut) से भी वन विभाग की टीम को बुलाया गया. लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ने में सफलता हाथ लगी. एडीएम सिटी गाजियाबाद, विपिन कुमार का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जाएगा जिससे ये पता चल सके कि आखिर तेंदुआ कितने बजे और किस जगह से कोर्ट परिसर में दाखिल हुआ.