यहाँ भी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग पर सीएम का विरोध

ख़बर शेयर करें

Haldwani skt. कॉम

Ad
Ad

नैनीताल जिले में आयोजित अपने तरह अनोखे कार्यक्रम ईजा बैनी सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने जहां भारी भरकम घोषणाएं और शिलान्यास किया वहीं महिलाओं के नाम पर आयोजित इस कार्यक्रम पर महिला कांग्रेस ने भारी विरोध जताया उनका कहना था कि यहां महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं वही अंकित भंडारी को अभी तक न्याय नहीं मिला है इसके विरोध में यूथ कांग्रेस महिला कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का विरोध किया तथा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया

ठंडी सड़क में महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मीमाँशा आर्य और सौरभ भट्ट के नेतृत्व में कार्यकतों ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखा कर जम कर विरोध किया।

दर्जनों भर कार्यकर्ता जैसे ही विरोध के लिए आगे बड़े जिसमे पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई। विरोध मे कार्यकर्ताओं ने पुष्कर धामी गो बैक के और अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने के नारे लगाए।

विरोध प्रदर्शन में गीता बहुगुणा , हेम पांडे कौशलेंद्र भट्ट, प्रदीप नेगी,राधा आर्य, मंजू पांडे, रत्ना श्रीवास्तव विन्नु नेगी, रक्षित शर्मा, विनोद कुमार, आदि मौजूद रहे।