यहां फिर हुआ भारी भूस्खलन,मलबे में दबने से दो बच्चों की हुई मौत

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में भारी बारिश कहर बनकर टूट रही है। गौरीकुंड में आज सुबह फिर से बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर गौरी गांव में भूस्खलन होने से तीन बच्चे मलबे में दब गए। जिसमें से दो की मौत हो गई।

Ad
Ad


प्रदेश में बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक हाहाकार है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश आफत ला रही है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बुधवार सुबह एक बार फिर से गौरीकुंड के गौरीगांव में भूस्खलन हो गया।

जिसके कारण तीन बच्चे मलबे में दब गए। जिसमें दो की मौत हो गई। बता दें कि बीते दिनों भूस्खलन के कारण गौरीकुंड में दर्दनाक हादसा हो गया था। जिसमें तीन लोगों की मौत तो 20 लोग अब भी लापता हैं।


मिली जानकारी के मुताबिक गौरीकुंड के गौरीगांव में आज सुबह भूस्खलन होने से तीन बच्चे मलबे में दब गए। जिन्हें मलबे से बाहर निकाल लिया गया है। लेकिन जब तक उन्हें बाहर निकाला गया तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी। जबकि एक बच्चे का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे नेपाली मूल के थे।

आज भी प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी
प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। आज भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए ऑरेंज और बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून और चंपावत में आज भारी से भारी बारिश हो सकती है।