#helicopter हेली सेवा के नाम पर ठगी, पैसे लेकर थमाए फर्जी टिकट, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

हेलीकॉप्टर की बुकिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से 50 हजार रुपए लेकर फर्जी टिकट थमा दिए। पीड़ित को जब ठगी का पता चला तो उसने मुख्यमंत्री के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई।

Ad
Ad


हेली सेवा के नाम पर 50 हजार की ठगी
जानकारी के अनुसार पीड़ित दीपक परमार निवासी सेक्टर-65 विजयनगर मध्य प्रदेश ने मामले की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया की उसे अपने परिवार के साथ चारधाम यात्रा पर जाना था। गूगल पर उसे पवन हंस हेलीकॉप्टर एजेंसी का एक नंबर मिला। उस नंबर पर उसने संपर्क किया तो उसकी बात राहुल से हुई।

पैसे लेकर थमाए फर्जी टिकट
उस व्यक्ति ने हेलीकॉप्टर की 24 सीट खाली बताते हुए 20 सीट की बुकिंग के लिए एक लाख रुपए बताए। पीड़ित ने बताया की युवक ने उससे 50 फीसदी रकम एडवांस देने को कहा। पीड़ित युवक के झांसे में आ गया और व्यक्ति को 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। पैसे देने के बाद युवक ने पीड़ित को फर्जी टिकट थमा दिए।

मामले की जांच जारी


पीड़ित को जब ठगी का पता चला तो उसने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिसका पुलिस ने संज्ञान लिया। जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।