दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ख़बर शेयर करें

मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए प्रदेशभर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज और कल प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। जिसके लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Ad
Ad

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 23 और 24 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 25 जुलाई को कुमाऊं के सभी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा न करे की अपील की है।

भारी बारिश मचा रही तबाही
पिथौरागढ़ बंगापानी तहसील के जाराजिबली में बादल फटने की घटना सामने आई है। जाराजिबली गांव में नाले के ऊफान पर आने से बंगापानी-जाराजिबली सड़क में कई मीटर हिस्सा बह गया। नाले के आसपास हुए भूस्खलन से भारी कटाव हुआ है। वहीं मेतली, देवलेख, भट्भटा सहित अन्य गांवों में भारी बारिश और तेज अंधड़ ने तबाही मचाई हुई है।