भारी बारिश से बागेश्वर की 11 सड़कों पर आया मलबा, 15 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बागेश्वर जिले में भारी बारिश के कारण मलबा आने से जिले की 11 सड़कें बंद है। जिसके कारण 15 हजार लोग प्रभावित हैं।

Ad
Ad

बागेश्वर की 11 सड़कों पर आया मलबा
प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश आफत बनकर बरस रही है। सड़कों पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने से यातायात प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर मलबा आने के कारण बागेश्वर जिले की 11 सड़कें बंद हैं। जिसके कारण 15 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है।

लोगों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना
बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से घरों पर भी खतरा मंडराने लगा है। जिले में गदेरे उफान पर हैं। लोग जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं।

जिले की 11 सड़कें बंद होने के कारण 15 हजार लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है। लोगों के सामने बिजली, पानी, संचार आदि की समस्याएं सामने आ रही हैं।

आने वाले चार दिन प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश में बारिश का दौर जारी हैष मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है। रविवार से अगले चार दिन प्रदेश के सभी 13 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। जबकि उत्तरकाशी और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों मं भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।