प्रदेश के इन पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अपडेट देख कर ही निकले घर से बाहर
आज भी प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में कई दौर की बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसके अलावा भूस्खलन की आशंका देखते हुए पहाड़ी जिलों में न जाने की हिदायत दी है।
12 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलेगी। चार अगस्त से 12 अगस्त तक बारिश का क्रम जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में अब तक सामान्य से 52 फीसदी बारिश कम हुई है। हालांकि जुलाई में अभी तक सामान्य से 39 फीसदी अधिक बारिश हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें