जेब खर्च नहीं देने पर बेटे ने घर से की पानी की मोटर चोरी,गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

लाल कुआं के संजय नगर नंबर 2 बिंदुखत्ता में रहने वाले आनंद गोपाल बिष्ट पुत्र नारायण सिंह के द्वारा कोतवाली लाल कुआं में गत दिवस तहरीर दी गई जिसमें उन्होंने बताया कि 2 अगस्त की रात को अज्ञात चोरों ने घर के पास से पानी की DECCAN मार्का मोटर चोरी कर ली गई। जिसके बाद पुलिस को प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर इस मामले की विवेचना बिंदुखट्टा चौकी प्रभारी एसआई संजय बृजलाल को सौंप दी। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार और वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहतास सागर के दिशा निर्देशों में एसआई संजय बृजवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और टीम के द्वारा विवेचना की गई जिसमें चोरी का खुलासा करते हुए बताया गया कि मोटर चोरी के मामले में पुलिस को देने वाले पिता के बेटे ने अपने ही घर में चोरी की है।

Ad
Ad

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मेरे पिता मुझे जेब खर्चे के लिए कोई पैसा नहीं देते थे मुझे खर्चे के लिए पैसों की आवश्यकता थी इसलिए मैंने अपने घर के आंगन में लगी मोटर को खोलकर उसे लक्ष्मण सिंह वथयाल, बिन्दुखत्ता को 6000 रुपये में बेच दी थी।उसने मुझे कुछ रुपये दे दिए थे बाकी रुपये बाद में मोटर की रसीद मिलने पर देने तय हुए थे।पुलिस टीम द्वारा आनंद गोपाल सिंह बिष्ट के पुत्र आरोपी की निशानदेही पर उक्त चोरी गई पानी की 12000 मूल्य की मोटर आरोपी लक्ष्मण सिंह वथयाल के घर से बरामद की।और दोनो आरोपी गणों को पुलिस हिरासत में लिया गया है और अभियोग में धारा 411 के अनुसार बढ़ोतरी की गई। पुलिस टीम में उ0नि0 संजय बृजवाल,कानि0 राजेश कुमार,कानि0 दयाल नाथ,कानि0 तरुण मेहता मौजूद थे।

Report by-ankur saxena