क्या राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की हो गई शुरुआत? पढ़े खबर

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले अब वापिस तेजी से सामने आने शुरू हो गए हैं और जिस प्रकार से मामले सामने आते जा रहे हैं क्या ऐसे में इसे कोरोना की तीसरी लहर समझा जाए क्योंकि वैज्ञानिकों के द्वारा सितंबर अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावनाएं जताई जा रही थी और वैसे ही अगस्त के खत्म होते ही और सितंबर की शुरुआत में कोरोना के मामले आने शुरू हो ही गए जानकारी के अनुसार बता दें पौड़ी जिले में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला मरीज मिला है। कुमाऊं में भी 7 मरीजों में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिल चुका है। पौड़ी जिले में कोटद्वार में कोरोना के डेल्टा प्लस एवाई-12 वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को होम क्वारंटीन कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।विभाग की टीम लगातार मरीज की निगरानी कर रही है।

Ad
Ad

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि, कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है। मरीज के संपर्क में आए परिजनों और अन्य लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।कुमाऊं में तीन मरीजों में डेल्टा प्लस का सब-वेरिएंट एवाइ-.2 मिला है। डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि के लिए जुलाई में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) को भेजे गए 15 सैंपल में से तीन में डेल्टा प्लस का सब वेरिएंट एवाई-.2 मिला है। इसमें दो गरमपानी और एक धारी का मरीज है।पॉजिटिव आए मरीजों के परिजन और संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिए थे, लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव थी। इनमें डेल्टा प्लस वेरिएंट की जानकारी करने के लिए जून में सैंपल भेजे गए थे। जिन तीन मरीजों में एवाई-.2 की पुष्टि हुई है, उनमें कोरोना के हल्के लक्षण थे। मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। तीनों के सैंपल फिर जांच के लिए भेजे जाएंगे।