हरेले का वैज्ञानिक, धार्मिक एवम पर्यावरणीय महत्व : पाठक निबंध प्रतियोगिता के विजेताओ को बाटे इनाम

ख़बर शेयर करें

हलद्वानी एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

हरेला पर्व के अवसर पर देवाशीष बैंकट हॉल पनियाली में वहां के क्षेत्रीय समिति के तत्वाधान में हरेला पर्व के अवसर पर भाजपा नेता मनोज पाठक ने इसकी वैज्ञानिक,धार्मिक एवम पयार्वरण की महत्ता पर परक डाला। स्थानीय लोंगो को पौधे भी वितरित किये।

के

एक निबंध प्रतियोगिता जिसमें बच्चों के द्वारा भाग लिया गया तथा वृक्ष वितरण कर वृक्षारोपण के माध्यम से त्यौहार को उत्साह पूर्ण ढंग से मनाया गया उक्त कार्यक्रम में जन कल्याण समिति के अनुरोध पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनोज पाठक ने कहा की हरेले का हमारे समाज में हमारे जीवन में वैज्ञानिक महत्व तथा पारंपरिक एवं धार्मिक महत्व को बताते हुए कहा कि आइए हम सब इस हरेला पर्व में संकल्प लेते हैं प्रत्येक व्यक्ति जीवन में 31 वृक्ष लगाएगा और जिस तरह से कोरोना महामारी के समय में ऑक्सीजन का संकट रहा उसे सब को दूर करने के लिए हम सब लोग सहभागी बनकर वृक्षारोपण कर पूरे महीने हरेला पर्व को सार्थक करेंगे

जन कल्याण समिति के द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आए बच्चों को मनोज पाठक पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख ने उपहार देकर सम्मानित किया तथा मनोज पाठक का वहां की ग्राम प्रधान रागिनी आर्य एवं जन कल्याण समिति के संरक्षक श्री हरीश आर्य अध्यक्ष बालम सिंह देवका उपाध्यक्ष गौरव जोशी तथा स्वर्गीय गुमान सिंह देवता जी की पत्नी मोहिनी देवी का एवं विनोद भट्ट श्रीमती नेगी गौरव मेहरा एवं वहां के क्षेत्र के सम्मानित जनों ने मनोज पाठक का स्वागत किया । पनियाली की पेयजल की उपलब्धता को बनाने में एवं पनियाली ग्राम सभा अंतर्गत नजदीक में बाबा हेड़ा खान में चल रहे इंटर कॉलेज को उत्कृष्ट अटल आदर्श स्कूल घोषित होने पर उनके प्रयासों हेतु धन्यवाद दिया। किया अंत में लोगों ने वृक्षामला आंवला अशोक शरीफा कटहल आदि बच्चों को वृक्षों को बांटकर उत्कृष्ट रूप से त्योहार हरेला पर्व मनाया।