haldwani-युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियदर्शिनी इंदिरा अवार्ड कार्यक्रम का किया आयोजन, महिलाओं को किया सम्मानित

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

आज दिनाँक 19 नवम्बर को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी जी की जन्मतिथि पर प्रियदर्शिनी इंदिरा अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन श्री शनि देव मंदिर राजपुरा के प्रांगण में किया। इस दौरान राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली कई महिलाओं को युवा कांग्रेस द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष मौकीन सैफी ने कहा कि कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी का योगदान कभी बुलाया नहीं जा सकता, उन्हीं के अथक प्रयासों से बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ व हमारा देश उन्नति की तरफ अग्रसर हुआ प्रदेश महासचिव राधा आर्य ने कहा कि आज प्रत्येक महिला को जरूरत है कि वह इंदिरा जी गांधी जी के सपनों को पूरा करने में अपना योगदान दें व मजबूती से समाज में आने वाली परेशानियों का सामना करें। जिला अध्यक्ष हर्षित भट्ट ने कहा कि इंदिरा गांधी जी की सोच ही देने कि आज भारत उन्नति की तरफ अग्रसर है इंदिरा गांधी हुई आयरन लेडी थी जिन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश का निर्माण कराया था, प्रदेश महासचिव रोहित कुमार ने कहा कि इंदिरा जी के नेतृत्व में ही भारत परमाणु शक्ति बना।
इस दौरान पूर्व सभासद शाहजहां बेगम , महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा बिष्ट जी, पार्ष जेबा सलमानी जी, पार्षद दीपा बिष्ट जी, राजो टंडन जी, सुमन देवी जी, अनीता रंधावा जी, शशि आर्य जी, सरोज गोस्वामी जी, को सम्मानित किया गया। इस दौरान गुरप्रीत सिंह प्रिंस, विनोद कुमार पिन्नू, त्रिलोक बनौली, विक्रम रंधावा, सुमित कुमार, नवाज खान , नाजिम सैफी ,नदीम सैफी, अविनाश रंधावा ,रेहान राजा , गणेश जोशी, अमरजीत सिंह, त्रिलोक सिंह, हेमंत कुमार सूरज, अरसू मलिक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे