हल्द्वानी हिंसा : मास्टर माइंड का बेटा अब्दुल मोईद गिरफ्तार, पुलिस ने यहां से दबोचा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी हिंसा को लेकर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मास्टर माइंड के बेटे अब्दुल मोईद को गिरफ्तार कर लिया है।


हल्द्वानी हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक के बेटे को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल मोईद भी हिंसा के बाद से ही फरार चल रहा था। अब्दुल मोईद के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था। इसके साथ ही उसका पोस्टर भी जारी किया गया था।

दंगों के बाद से ही चल रहा था फरार
बता दें कि हल्द्वानी हिंसा के नामजद आरोपियों में अब्दुल मोईद भी शामिल था। आठ फरवरी को हल्द्वानी में हुए दंगों में छह लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही अब्दुल मोईद फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। बनभूलपुरा हिंसा से जुड़े उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने छह टीमों का गठन किया था।

जो देश के अलग-अलग राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार आदि राज्यों में लगातार दबिश दे रही थी। काफी समय बाद टीमों के हाथ सफलता लगी है और उन्होंने अब्दुल मोईद को भी गिरफ्तार कर लिया है।