हल्द्वानी हिंसा : INDIA गठबंधन ने निकाला शांति मार्च, कहा माहौल खराब करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

ख़बर शेयर करें



हल्द्वानी हिंसा को लेकर बुधवार को इंडिया गठबंधन और सिविल सोसाइटी की ओर से देहरादून में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए शांति मार्च निकाला गया।

Ad
Ad


इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि हल्द्वानी की घटना निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है और इंडिया एलाइंस और जन संगठनों ने मांग उठाई है कि जिन लोगों ने वहां माहौल खराब किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

LIU ने किया था सरकार को चेताने का काम : माहरा
माहरा ने कहा कि स्थानीय एलआईयू ने वहां के माहौल को लेकर लगातार सरकार और शासन को चेताने का काम किया था। लेकिन सारी चीजों को दरकिनार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने वहां के एरिया को सील किया हुआ है और वहां के लोगों को दूध, दवा, भोजन, पानी की व्यवस्थाएं नहीं मिल पा रही है।

हल्द्वानी हिंसा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने हल्द्वानी हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि वहां की महिलाओं और बुजुर्गों को पिटा गया है। ऐसे में विपक्षी दलों और जन संगठनों ने वहां शांति और सोहार्द की कामना को लेकर शांति मार्च निकाला है