हल्द्वानी-ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, हादसे में दो की दर्दनाक मौत

Ad
ख़बर शेयर करें

हादसा accident

नैनीताल से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. कालाढूंगी- बाजपुर रोड में ट्रक ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई.

ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला

हादसा कालाढूंगी- बाजपुर रोड में मोटेश्वर मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते के पास का है. ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी कालाढूंगी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मृतकों की पहचान इंदर सिंह (32) पुत्र वीर बहादुर सिंह निवासी ऊधमसिंह नगर और ललित सिंह (40) बलवीर सिंह निवासी रामनगर के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है