हल्द्वानी-पेयजल संकट को लेकर निवर्तमान पार्षद रोहित ने जल संस्थान अधिशासी अभियंता को सोपा ज्ञापन
भीषण गर्मी पड़ने की वजह से हल्द्वानी के कई इलाकों में पानी की किल्लत हो रही है।जिसको लेकर आज निवर्तमान पार्षद रोहित के द्वारा अधिशासी अभियंता जल संस्थान को एक विज्ञापन सोपा गया जिसमें उन्होंने जल संकट को लेकर लोगों की परेशानी और इस समस्या से जल्दी निदान पाने की बात कही।
सेवा में
श्रीमान अधिशासी अभियंता
जल संस्थान, हल्द्वानी नैनीताल।
विषय – हल्द्वानी शहर में पेय जल संकट के समाधान विषयक।
महोदय
सादर अवगत कराना है कि भीषण गर्मी के बीच हल्द्वानी शहर में पेय जल की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। पेयजल संकट के चलते राजपुरा, डमुवाडुंगा, इन्दिरानगर – बनभूलपुरा, आवास विकास व पश्चिमी हल्द्वानी सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे व बीमार नागरिक परेशानी का सामना कर रहे हैं।
महोदय आप से निवेदन है कि शहर भर में जहां भी पुराने ट्यूबवेल हैं उनकी फिटनेस व गुणवत्ता की जांच कराकर व जहां नए ट्यूबवेल की आवश्यकता है वहां नए ट्यूबवेल लगवाने सम्बन्धित समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर मानवता के हित में पेयजल संकट से निपटने की कृपा करें।
महोदय इस सम्बन्ध में अतिशीघ्र ठोस कदम उठाते हुए पेयजल की समस्या का निस्तारण कराने की कृपा करें अन्यथा पेयजल संकट से जूझ रही हल्द्वानी शहर की पीड़ित जनता को साथ लेकर शहर भर में वृहद आन्दोलन चलाए जाने को मजबूर रहेंगे।इस दौरान मुकुल मसीह, कुनाल कुमार ,लक्की कुमार आदि लोग उपस्थित थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें