Haldwani: शहर की पेयजल सप्लाई ध्वस्त, गौला नदी की सिल्ट बनी समस्या

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में हुई दो दिन बरसात के बाद गौला नदी में सिल्ट आने से जल संस्थान के फिल्टर प्लांट में भी सिल्ट आ गया है। जिस वजह से पूरे शहर की पेयजल सप्लाई बाधित हो गयी है। शहर के हजारों लोगों को अब पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है।

Ad
Ad

सिल्ट आने से पेयजल समस्या बाधित
सोमवार को पेयजल किल्लत से परेशान जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग जल संस्थान के दफ्तर पहुंचे। जहां जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं थे। ग्रामीणों का कहना है की शहर में कई जगह पेयजल किल्लत है।

लेकिन शहर के लोग समस्या भी बताएं तो किसे बताएं। ग्रामीणों का कहना है कि हर मानसून सिल्ट आने से फिल्टर प्लांट बंद हो जाता है। जिससे शहर की पेयजल सप्लाई बाधित हो जाती है।

टैंकरों से पहुंचाया जा रहा पानी
बावजूद इसके जल संस्थान इसकी कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पाता। बता दें जल संस्थान द्वारा टैंकरों के माध्यम से पेयजल सप्लाई कराई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शुद्ध पेयजल पहुंचाना जल संस्थान की जिम्मेदारी है लेकिन यहां कोई सुनने वाला नहीं। जिस वजह से लोग दूर-दराज से पानी भरकर लाने को मजबूर हैं।