हल्द्वानी -यहां नशेड़ी कार चालक ने मारी टेम्पो पर टक्कर ,तोड़ डाला पाँव राह चलते बच्चें भी हुए घायल
हल्द्वानी skt. कॉम
यहां चार धाम मंदिर के नजदीक एक नशेड़ी कार ड्राइवर ने टेंपो पर टक्कर मार दी जिससे टेंपो चालक का पांव टूट गया और इस भीषण टक्कर में वहां गांव की सड़क से मुख्य सड़क पर आ रहे कूड़ा गाड़ी भी इस आपाधापी में टकरा गई और वह खेत में पलट गई ।
इसी के बीच वहां सड़क पर पैदल चल रहे लोग कुछ बच्चों को भी चोट लग गई । इसी बीच वहां से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रांतीय रक्षक दल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने 108 को सूचना दी 108 में घायल टेंपो चालक और नशेड़ी कर ड्राइवर को भी डालकर अस्पताल भेजा गया इसके बाद वहां लामा चौड़ चौकी की पुलिस पहुंची।
जानकारी के अनुसार कालाढूंगी की तरफ से आ रही कार संख्या यूके 18 सी 7440 ने फतेहपुर की ओर से आ रहे टेंपो uk04TB1845 को टक्कर मार दी ।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो चालक के पांव पर चोट लग गई और बताया जा रहा है कि उसके पांव में फ्रैक्चर हो गया इसी बीच वहां पर कूड़ा गाड़ी जो की इसाईनगर नंबर एक की तरफ से मुख्य मार्ग पोखरे पर पहुंच रही थी। इस बीच इन दोनों वाहनों के उसअनियंत्रित होने पर भी टक्कर लगी और यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कूड़ा गाड़ी uk04 C B 0750 का ढांचा ही बदल गया। तथा वह सामने खेत में पलट गया ।
इस दौरान में वहां पर सड़क में पैदल चल रहे कुछ मजदूर बच्चों को भी चोट लग गई यह मजदूर बच्चे तिवारी फॉर्म में मजदूरी करते हैं।
लामाचौड चौकी की पुलिस कर्मी उमेश जोशी ने बताया कि जब उन्हें सूचना मिली वह मौके पर पहुंचे तो तब तक घायलों को 108 की सेवा से अस्पताल भेजा जा चुका था तथा सड़क पर टेढ़े हुए टेंपो और कर को किनारे कर यातायात को चालू किया गया फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है तहरीर आने पर मामला दर्ज किया जाएगा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें