हल्द्वानी-यहाँ दंगे में गिरफ्तार हुए आरोपियों ने मांगी माफी, बोले हमने गलती से…

ख़बर शेयर करें




हल्द्वानी हिंसा के छठे दिन बाद भी बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है। अभी तक हल्द्वानी पुलिस हिंसा भड़काने के आरोप में 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की तलाश अभी जारी है। वहीं दंगे में गिरफ्तार हुए आरोपियों ने पुलिस से माफी मांगी है।

Ad
Ad


दंगे में गिरफ्तार हुए आरोपियों ने पुलिस से माफी है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गिरफ्तार हुए आरोपियों ने कहा कि हमसे गलती हो गई की हमने पुलिस पर पथराव किया और सरकार की संपत्ति को आग के हवाले किया। आगे से हम इस तरह की गलती नहीं करेंगे।

DGP ने की सांप्रदायिक रंग न देने की अपील
बता दें हल्द्वानी हिंसा पर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि इस घटना को सांप्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए। जिस तरह से पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला किया गया। हम इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। हमने तीन मामले दर्ज किए हैं। निर्दोष लोगों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी।