हल्द्वानी निवासी कैदी परोल कटाने के बाद हुआ फरार, वापस नहीं पंहुचा तो जागी मुंबई पुलिस

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

हथियारों के पाए जाने के बाद मुंबई में सजा काट रहे हल्द्वानी निवासी कैदी के मुंबई में के अमरावती जेल मैं वापस नहीं पहुंचा तो पुलिस के कान खड़े हो गए.

पुलिस ढूंढ खोज करते हुए हल्द्वानी आ पहुंची अमरावती जेल सिपाही ने हल्द्वानी कोतवाली में आमद दर्ज कराई है उन्होंने कहा कि जनवरी 2022 में दीपक सिसोदिया को महीने की पैरोल पर छोड़ा गया था 45 दिन के बाद वापस अमरावती जेल में आमद दर्ज कराने थी.

लेकिन वह 6 महीने बीतने के बाद भी वापस अमरावती जेल में नहीं पहुंचा जिसके बाद पुलिस के कान खड़े हुए और वह उसके निवास जीतपुर नेगी रामपुर रोड पर ढूढ़ खोज करने पहुंच गई.

अमरावती कारागार से पहुंचे मंगत राव चौहान ने बताया कि 45 दिन की पैरोल काटने के बाद जब दीपक बहादुर सिसोदिया वापसनहीं पहुंचा तो उसकीढूढ खोज की गई..

उसके बाद उन्होंने हल्द्वानी कोतवाली में भी उसके खिलाफ f.i.r. करवाई है. उसके फरार होने के बाद अब महाराष्ट्र जेल पुलिस उसके लिए यहां तक पहुंच गई है