#haldwani #police #smack #taskar #uttar #pardesh #police #constebel एक करोड़ की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, सिपाही कर रहा था तस्करी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

नशे के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अभियान चलाए हुए है। इसी क्रम में लालकुआं पुलिस और SOG टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने अब तक नशे के इतिहास में सबसे बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने तीन बड़े स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर एक किलो से अधिक की स्मैक बरामद की है।

एक करोड़ की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,
एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एक बाइक सवार की तलाशी की। जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस ने जब उन्हें रोकना चाहा तो वो भागने लगे। जिससे पुलिस का शक और गहरा हो गया। कुछ दूर जाने के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया।

उत्तर प्रदेश का सिपाही भी था शामिल
आरोपितों से एक किलो से अधिक की स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया एक आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है जिसकी तैनाती बरेली जिले में है। आरोपितों की पहचान अर्जुन पांडे, रविंद्र सिंह और मोरपाल के रूप में हुई है।