@ हल्द्वानी लापरवाही- रेलवे बाजार में पहली बारिश में दुकान के भरभरा कर गिरने से खुली पोल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेडी डॉट कॉम

प्रशासन के बरसात से निपटने के दाऊ की उस समय पोल खुल गई जब रेलवे बाजार में एक दुकान भरभरा कर गिर गई ऐसा पहली ही बारिश में हो गया अगर बारिश पहले से हुई होती तो यहां पर भारी नुकसान हो सकता था.

गनीमत रही कि आज शनिवार का दिन था और साप्ताहिक बंदी के तहत आज बाजार बंद रहता है इसी बीच पहली बारिश में जब ऐसी हालत हो गई अगर लगातार बारिश होती रहती है इससे अधिक नुकसान हो सकता था

रेलवे बाजार में कुमाऊं रेडियोज की दुकान के बगल में यह दुकान थी कोई फेब्रिकेशन का कार्य करता था इसी बीच पहली बारिश में यह भरभरा कर गिर गई जब शहर भर में कई ऐसी दुकानें हैं जो काफी पुरानी हो चुकी है. मुख्यमंत्री के विगत दिवस अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के तहत आपदा और बारिश के किसी भी घटना के लिए तैयार रहने के आदेश भी मामलों में आदेश ही बन कर रह जाते हैं

कई ऐसे भवन और भी हैं जिनकी हालत चिंताजनक है ऐसे में प्रशासन को इन्हें चिन्हित कर उन में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने को कहना चाहिए