@हल्द्वानी नशेड़ी ने अपने सगे भाई -भाभी के साथ की मारपीट, भाई को मौत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

नशा युवाओं के दिमाग में इस कदर घुस चुका है कि वह अच्छा बुरा सोच भी नहीं पा रहे हैं इसी नशे की वजह से नशेड़ी हो चुके हैं छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी के साथ जोरदार मारपीट की और भाई को इतना भी डाला कि वह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

मारपीट के बाद नशेड़ी फरार हो गया है इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


काठगोदाम थाना पुलिस के अनुसार बौड़ीखत्ता जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी रेनू पत्नी महेश चन्द्र ने बीती 22 मार्च को अपने देवर पर मारपीट व तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज कराई।

उसका कहना था कि उसका देवर भुवन चन्द्र नशेड़ी प्रवृत्ति का है। वह आये दिन नशे की हालत में उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करता रहता है। 22 मार्च को भी वह शराब के नशे में घर आया और तोड़फोड़ करने लगा। उसने रेनू और उसके पति महेश चन्द्र के साथ बुरी तरह मारपीट की। इतना ही नहीं महेश का गला भी दबा दिया। जिसे गंभीरावस्था में उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां आज उसकी मौत हो गई।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.