हल्द्वानी -यहाँ दीपावली के बीच फ़ौजी की मौत की खबर परिवार में कोहराम

ख़बर शेयर करें

haldwani skt. Com

Ad

दीपावली त्यौहार के बीच एक दुखद खबर सामने आई है कि हल्द्वानी के हिम्मतपुर तल्ला हरीपुर नायक निवासी 13 महर रेजीमेंट में तैनात दीपक मेलकानी के निधन की खबर से परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।


हल्द्वानी के हिम्मतपुर तल्ला हरीपुर नायक निवासी दीपक महर रेजीमेंट यूनिट में तैनात थे जिनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी । वह अपने पीछे पत्नी पुष्पा मेलकानी वह 12 वर्षीय बेटे निर्मल व 7 वर्षीय बेटी को पीछे छोड़ गए हैं।