हल्द्वानी : जश्ने ईद-उल-मिलाद-उन-नबी जुलूस आज, इन रास्तों पर ‘जीरो ज़ोन’

Ad
ख़बर शेयर करें



हल्द्वानी : जुलूस-ए-मोहम्मदी ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। जुलूस को लेकर पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है।

शहर में आज ईद-उल-मिलाद-उन-नबी (बारावफात) के मौके पर निकलने वाले जुलूस को लेकर बनभूलपुरा क्षेत्र में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के मद्देनज़र हल्द्वानी पुलिस ने कई मार्गों को ‘जीरो ज़ोन’ घोषित करते हुए वाहनों के आवागमन पर अस्थायी रोक लगाई है।

देखिए – डायवर्जन प्लान की मुख्य बातें

यह ट्रैफिक प्लान जुलूस प्रारंभ होने के 15 मिनट पहले से लेकर जुलूस समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

प्रवेश वर्जित मार्ग

गौलापुल बनभूलपुरा से ताज चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

रेलवे स्टेशन तिराहा व ताज चौराहा से बनभूलपुरा की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक।

मंगलपड़ाव से घास मंडी होते हुए बनभूलपुरा की ओर जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित।

तिकोनिया चौराहा, एस.डी.एम. कोर्ट तिराहा व प्रेम टॉकीज से रोडवेज पूर्वी गेट होते हुए ताज चौराहा तक किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी।

इन्द्रानगर फाटक से मंडी गेट तथा मंडी गेट से इन्द्रानगर फाटक तक दोनों दिशाओं में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग –
जिन नागरिकों और वाहनों को उक्त प्रतिबंधित मार्गों से होकर गुजरना होता है, उन्हें आंवला गेट व तीनपानी फ्लाईओवर के वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।

पुलिस की अपील :
हल्द्वानी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे ट्रैफिक डाइवर्जन का पालन करें और सुरक्षा बलों को सहयोग प्रदान करें, ताकि धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।

नोट: नागरिकों से अनुरोध है कि आवश्यक यात्रा की योजना पहले से बना लें और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।