#haldwani 15 दिन के अंदर हल्द्वानी की सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया गया तो बैठूंगा भूख हड़ताल पर -सौरभ भट्ट

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में जिस प्रकार से सड़कों की हालत खस्ता होती जा रही है, जिसकी वजह से हमेशा सड़क दुर्घटना को लेकर लोगों के बीच में डर बना रहता है और खराब सड़कों की वजह से कई बार दुर्घटना होने के साथ ही इंसान अपनी जान गवा देता है लेकिन मुख्यमंत्री धामी के द्वारा कहा गया था कि उत्तराखंड की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा लेकिन उसके बावजूद भी आज तक सिर्फ गड्ढा मुक्त कही गई बात एक जुमला ही मालूम पड़ता है क्योंकि अभी तक उत्तराखंड के सड़कों की हालत खस्ता ही चल रही है वही खराब सड़कों की हालत की वजह से हल्द्वानी में विगत दिवस पूर्व एक शिक्षक की मौत हो गई इसके बाद हल्द्वानी की खराब सड़कों की स्थिति को देखते हुए दुर्घटनाओं के प्रति प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा इकाई अपना दुःख, आक्रोश व्यक्त करती है तथा पुरजोर तरीके से खराब सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने की अपनी मांग दोहराती है। दो दिन पूर्व एक शिक्षक भाई जीवन पंत जी की सड़क में गड्ढे के कारण हुई मृत्यु पश्चात मेरा उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जाना हुआ। जहाँ तीन बहनों के इकलौते भाई के बेसुध माता-पिता एवं परिवार जनों से जब मिला तब उनके द्वारा केवल एक ही बात कही गई की हमें हमारा इकलौता लड़का तो वापस नहीं मिल सकता और ना ही हमारी कोई ऐसी मांग है कि जिससे उसकी भरपाई हो सके लेकिन, एक निवेदन हम जरूर करना चाहते हैं कि हमारे परिवार की तरह किसी और के परिवार का चिराग यूं सड़क की दुर्दशा के कारण दुर्घटना का शिकार ना हो इसलिए कुछ ऐसा करें जिससे कि परेशान जनता को लाभ मिल सके और हमारी आत्मा को शांति मिल सके। इसी संदर्भ में आज की प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मैं सौरभ भट्ट जिला अध्यक्ष युवा प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल यह कहना चाहता हूँ कि यदि नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम तथा लोक निर्माण विभाग के द्वारा 15 दिन के भीतर सड़कों के गढ़ों को नहीं भरा गया, टूटी-फूटी सड़कों को चलने योग्य नहीं बनाया गया तो फिर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा तथा मैं, स्वयं 15 दिन के बाद “भूख हड़ताल” पर बैठूंगा और तब तक नहीं उठूंगा जब तक की हमारी इस जनहित की मांग पर कार्यवाही नहीं की जाती है।

Ad
Ad