हल्द्वानी गौलपार क़ी युवा बेटी बॉक्सर को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

गौलापार की होनहार बालिका जिसका पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्कूल में बॉक्सिंग के लिए चयन हुआ है बधाइयां देते हुए हल्द्वानी के समाजसेवियों ने सम्मनित किया.

भावना बृजवासी जो क़ी गौलापार क़ी निवासी हैं नैनीताल जिले से बॉक्सिंग मे एक मात्र बॉक्सर के रूप मे चयन हुआ है.

प्रात 10:00 बजे नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय हल्द्वानी में एक सादे समारोह में गौलापर पश्चिमी खेड़ा निवासी 14 वर्षीय बालिका भूमिका ब्रजवासी पुत्री श्री भुवन ब्रजवासी को नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी रिचा सिंह समाजसेवी हेमंत गौनिया,हृदयेश कुमार आर्य,प्रदीप तिवारी,डॉ महेश शर्मा विवेकानंद हॉस्पिटल,इंजीनियर दिनेश सिंह,लेखपाल दीपक नेगी,खष्टी बिष्ट ने मिलकर सम्मानित किया।

भूमिका को सम्मान के तौर पर ट्रैक सूट,लोवर,बैग,जूते,चप्पल,स्लीपिंग बेग,रजाई,मखमली कम्बल,खाद्य सामग्री दान की गयी,

भूमिका ब्रजवासी ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक भी प्राप्त किया है।और नैनीताल जिले मैं बॉक्सिंग में वो एक मात्र बालिका थी जिसका चयन पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ है।

समाजसेवी सङ्गठन यू के समाज में इस तरह के कार्यक्रम कर युवाओ को प्रोसाहित करता रहेगा.