#Haldwani खनन निकासी गेट पर चोरों का धावा, वन विभाग के उपकरण चुराए
हल्द्वानी शहर में भी बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे है। ताजा मामला गौला नदी के खनन निकासी गेट इंदिरा नगर का है। जहां से बदमाशों ने गेट के अंदर रखा सामान का सफाया कर दिया। वन विभाग के उपकरण चोरी होने के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौला नदी के इंदिरा नगर खनन निकासी गेट पर चोरों ने देर रात धावा बोल दिया। बताया जा रहा है बदमाशों ने गेट का ताला तोड़कर अंदर रखी दो बड़ी बैटरियां, तीन सीपीयू, कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण चुरा ले गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि सामान चोरी होने के बाद से खनन निकासी कार्य प्रभावित हुआ है। गौला रेंजर चंदन सिंह अधिकारी का कहना है कि चोरों द्वारा करीब दो लाख का सामान चोरी किया गया है। पूरे मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें