हल्द्वानी कोरोना संक्रमित 5 महीने के बच्चे की मौत
हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल में पांच माह के कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने बताया कि बच्चे को निमोनिया समेत अन्य शारीरिक दिक्कत भी थी।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरूवार को भी राज्य में 141 लोग संक्रमित पाए गए। अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 348 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24 घंटे के भीतर कुल 939 सैंपल की जांच की गई। इसमें से 141 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए ।
देहरादून से सामने आए सबसे ज्यादा मामले
इनमें से सबसे ज्यादा मामले देहरादून जनपद से सम्मे आए हैं। देहरादून से 64, नैनीताल में 21, हरिद्वार में नौ, ऊधमसिंह नगर में 12, अल्मोड़ा ओर चंपावत जनपद से सात -सात मामले, चमोली ओर पिथौरागढ़ और चमोली जनपद दो- दो मामले, बागेश्वर जनपद से छह मामले और टिहरी जनपद से एक मामला सामने आया है। दूसरी तरफ 158 संक्रमित ठीक भी हुए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें