हल्द्वानी ब्रेकिंग- रवि जोशी ने वार्ड नंबर 11 से पार्षद पद का किया नामांकन

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नगर निगम के आगामी निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस क्रम में, शनिवार को वार्ड नंबर 11 से रवि जोशी, जो पूर्व में नगर निगम हल्द्वानी के नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं, ने पार्षद पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। एसडीएम परितोष वर्मा की मौजूदगी में उन्होंने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया और अपना नामांकन दाखिल किया, जो इस चुनावी प्रक्रिया का पहला नामांकन था।रवि जोशी ने इस अवसर पर कहा कि वे हल्द्वानी नगर निगम के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और यदि वे चुनकर आते हैं, तो क्षेत्र के हर एक नागरिक के हित में काम करेंगे। उनके अनुसार, नगर निगम में पार्षद पद के लिए यह चुनाव उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है, और वे जनहित में कार्य करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं