हल्द्वानी : (बड़ी खबर) कई पोलिंग बूथ बदल गए तो कई नए बने, देखिए सूची

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : हल्द्वानी में नगर निगम निकाय चुनाव बेहद दिलचस्प होते जा रहा है इस बार निकाय चुनाव में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में 289 पोलिंग बूथ हैं तो 96 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 118931 पुरुष मतदाता जबकि 123540 महिला मतदाता है और 16 अन्य मतदाता है कुल मिलाकर 289 पोलिंग बूथ में 242487 मतदाता है जबकि पूरे नगर निगम क्षेत्र को 6 जोन और 31 सेक्टर में बांटा गया है। इसके अलावा निर्वाचन विभाग ने इस बार कई बदलाव किए हैं रिटर्निंग ऑफिसर ए पी वाजपेई ने बताया की कई पोलिंग बूथ मतदाताओं की सुविधा अनुसार बदले गए हैं तो कई पोलिंग बूथ नए शामिल किए गए हैं जिनकी सूची इस प्रकार है…