@haldwani यहाँ गुलदार कुत्ते को निवाला बनाते हुए हुआ सीसी टीवी में कैद कॉलोनी वासी दहशत में

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

उत्तराखंड में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है चाहे ग्रामीण इलाका हो अथवा शहरी इलाका गुलदार ने अपनी आमद जनसंख्या वाले इलाकों में बढ़ा दी है. पिछले दिनों बागेश्वर में गुलदार ने कुत्ते को निवाला बनाया था अब यहां हल्द्वानी रामड़ी आन सिंह गांव की मंगला विहार कॉलोनी में गुलदार रात को सीसीटीवी कैमरे में उस समय कैद हुआ जब वह कॉलोनी के एक घर के आंगन में घुसकर कुत्ते को निवाला बना कर ले गया.

देखिए वीडियो कुत्ते को निवाला बना कर ले जाता हुआ गुलदार

पहचान तब हुई जब घर वालों को अपना कुत्ता नहीं मिला उन्होंने आसपास में ढूंढ खोज करी तो उसके बारे में कोई खबर नहीं मिली जब सीसीटीवी में उन्होंने इस पूरे मामले को देखा तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई कि कैसे गुलदार घर के अंदर घुसा और बाउंड्री के अंदर आकर कुत्ते को अपने जबड़े में फसाकर आराम से बाहर निकल गया.

कॉलोनी वासियों ने ग्राम प्रधान रवि जीना से इसकी शिकायत की तो प्रधान ने वन विभाग को इस संबंध में कार्यवाही करने को कहा ताकि लोगों को भाई से निजात मिल सके.

कॉलोनी वासियों का कहना है कि अगर वह इस तरीके से

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.