हल्द्वानी-यहाँ में भूकंप के चपेट में, 9 लोग घायल गंभीर रुप से घायल हायर सेंटर रेफर।

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

सिलेंडर में आग लगने से एक व्यक्ति घायल; कैची धाम में प्रशासन ने की मॉकड्रिल।

गरमपानी(नैनीताल)। खैरना मेँ शनिवार सुबह करीब 10 बजे खैरना में भूकंप आने का अत्यंत भयावह दृश्य देखने को मिला। अचानक जोरदार झटकों मे एक मकान भरभराकर ढह गया और उसके मलबे में 9 लोग दब गए और आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग को दी। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग, पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की संयुक्त टीमे 10 बजकर 5 मिनट पऱ
घटनास्थल पर पहुँच गईं। टीमों ने बिना समय गंवाए रेस्क्यू अभियान शुरू किया और मलबे में दबे 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो घायलों की स्थिति गंभीर को देखते हुए उन्हे सुशीला तिवारी हायर सेंटर रेफर कर दिया। खैरना बाजार में एक दुकान के अंदर अचानक सिलेंडर में आग लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुँचकर आग पर नियंत्रण पाया तथा घायल को अस्पताल पहुंचाया। भूकंप के चलते बिजली के तार भी टूट गए कई स्थानों पर खतरा बढ़ गया और राजमार्ग के कई हिस्सों पर भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। हायर सेंटर मरीज लेकर ज रही एम्बुलेंस भी मलबे में फँस गई, लेकिन एचएच विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क को जेसीबी मशीन से साफकर एम्बुलेंस को आगे जाने दिया। सबसे बड़ी बात यह कि ये सभी घटनाएँ वास्तविक नहीं थीं, बल्कि श्री कैची धाम में प्रशासन की देखरेख में आयोजित एक व्यापक मॉकड्रिल का हिस्सा थीं। इस मॉकड्रिल में भूकंप जैसे भीषण आपदा के दौरान विभिन्न विभागों की तैयारी, आपसी तालमेल और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को परखने के उद्देश्य से सभी परिदृश्यों को वास्तविकता के करीब तैयार किया गया था। अभ्यास में पुलिस, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग, खाद्यान्न विभाग सहित कई विभागों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान एसडीएम मोनिका, कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा, तहसीलदार नेहा टम्टा, कानूनगों नरेश असवाल, एसआई आसिफ खान, चौकी इंचार्ज खैरनाहर्ष बहादुर पाल, एसआई गुलाब कंबोज, पटवारी शकील अहमद, रवि पांडे, चिकित्सा प्रभारी डॉ. योगेश कुमार, गजेंद्र बिष्ट,राजेश जोशी,प्रकाश तिवारी,ललित मोहन जैड़ा,राजेंद्र गोस्वामी मौजूद रहे।