टैंट फाड़कर गुलदार ने किया सात साल के मासूम पर हमला, हालत नाजुक, इलाके में दहशत




AI Generated Image
पौड़ी में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। रविवार रात गुलदात ने टैंट के अंदर सा रहे सात साल के बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पौड़ी में गुलदार ने किया सात साल के बच्चे पर हमला
मिली जानकारी के अनुसार घटना सतपुली मल्ली में देर रात करीब 11:30 बजे की है। गुलदार ने टैंट फाड़कर अंदर सो रहे सूरज सिंह (7) पुत्र तिलक सिंह, मूल निवासी नेपाल पर देर रात हमला कर दिया। बच्चे की चीख-पुकार सुन मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद गुलदार ने बच्चे को लहूलुहान छोड़ भाग गया।
क्षेत्र में दहशत का माहौल
आनन-फानन में घायल सूरज को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है गुलदार के हमले में बच्चे के हाथ पर गंभीर चोट आई है। क्षेत्र में गुलदार के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने बताया कि क्षेत्र में पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए हुए हैं। साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए गश्त जारी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें