कोरोना- कोरोना के बढ़ते खतरे के चलते सरकार अलर्ट,स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर मॉक ड्रिल का किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। जिसको लेकर आज प्रदेशभर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। देहरादून में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अस्पताल पहुंचकर मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया।


कोरोना के बढ़ते खतरे के चलते सरकार अलर्ट
कोरोना के दिन पर दिन बढ़ते ग्राफ को लेकर सरकार की चिंताए बढ़ गई हैं। इसके लिे सरकार अब अलर्ट मोड पर आ गई है। कोरोना की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में पिछलों दिनों प्रदेश में मॉक ड्रिल के आयोजन की बात कही गई थी।


जिसमें प्रदेश में 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाना तय हुआ था। इसी केे चलते आज प्रदेश भर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल के आयोजन किया जा रहा है।


स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर मॉक ड्रिल का किया निरीक्षण
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अस्पताल पहुंचकर मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को बेहतर रोडमैप तैयार करने के भी निर्देश दिए।


देहरादून जिला अस्पताल में 100 अतिरिक्त बेडों की होगी व्यवस्था
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि देहरादून के जिला अस्पताल में 100 अतिरिक्त बेडों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये व्यवस्था इसलिए की जा रही है जिससे कोरोना के मरीजों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।।


भारत सरकार से की गई है वैक्सीन की अतिरिक्त डोज की मांग
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि भारत सरकार से भी वैक्सीन की अतिरिक्त डोज मंगाई गई है। जिससे लोगों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लाभ भी दिया जा सके। आपको बता दें कि राज्य में हर दिन दो दर्जन से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.