पेंशन धारकों के लिए सरकार ने पेंशन उम्र का किया है नया ऐलान
SKt. Com सरकार नए-नए ऐलान कर रही है हाल ही में सरकार ने पेंशन लिए धारकों के लिए एक नया ऐलान किया है उम्र के लेकर कौन सी उम्र से आपको पेंशन मिलेगी पेंशन लेने वालों को नया तोहफा दिया है
नई दिल्ली Pension Age Cut: सरकार ने लोगों को लाभान्वित करने के लिए नए-नए ऐलान करती रहती है। हाल ही में सरकार ने आम लोगों के लिए काफी बड़ा ऐलान किया है। दरअसल ये ऐलान झारखंड के सीएम हेमेंत सोरेन के द्वारा किया गया है।
आपको बता दें सीएम ने राज्य के लोगों को तोहफा देते हुए 60 सालों की पेंशन योग्यता में 10 साल की कमी की है। इसका उद्देश्य अब झारखंड के 50 साल की आयु वाले लोग पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।
इसके साथ में सीएम ने राज्य में 75 फीसदी नौकरियों को रिजर्व करने को भी कहा है। झारखंड सरकार ने अलग-अलग कैटेगरी के लोगों के लिए पेंशन दे चुकीहै। जिस वजह से पेंशन लेने वाले लोगों की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। राज्य के 5 कैटेगरी में लोगों को पेंशन दिया जा रहा है। इस साल 2400 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
किसको होगा पेंशन का फायदा
झारखंज सरकार ने कहा कि बुजुर्ग पेंशन का लाभ हर एक नागरिक के लिए जरुरी है। इसके साथ में उन लोगों को लाभ नहीं मिलेगा जो कि टैक्स भुगतान कर रहे हैं। इसके अलावा इस पेंशन का लाभ उठाने के लिए वह कोई और पेंशन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इन सभी शर्तों को पूरा करने के बाद ही पेंशन के लिए पात्र होंगे।
कितने लोगों को मिला पेंशन का लाभ
बुजुर्ग पेंशन स्कीम के तहत मार्च 2023 तक 14.25 लाख लाभार्थियों को पेंशन का पेमेंट किया गया है जो कि 31 दिसंबर 2019 तक 3.45 लाख से ज्यादा था। खासतौर पर कमजोर जनजातीय समूह पेंशन लाभार्थियों की संख्या 52,336 से बढ़कर 70,577 हो गई है।
जबकि शरणहीन महिला पेंशन के लाभार्थी 1.72 से बढ़कर 3.79 लाख हो गए हैं। HIV रोगी लाभार्थियों की संख्या 3375 से बढ़कर 5778 हो गई है। जबकि विकलांगता पेंशन लाभार्थियों की संख्या 87,796 से बढ़कर 2.44 लाख हो गई है।
कितना आएगा खर्चा
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकारी ने केंद्रीय सहायता से 69722 करोड़ रुपये जमा किए हैं। इस राजस्व का 40 फीसगी भाग सैलरी, भत्ता, पेंशन और विकास स्कीम के लिए लोन के ब्याज पेमेंट पर खर्च किया गया है। फाइनेंशियल ईयर 2021 से 2022 में राज्य सरकार ने सैलरी भत्ता पर 13,979 करोड़ रुपये की पेंशन पेमेंट पर 7614 करोड़ रुपये और ब्याज के पेमेंट पर 6286 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें