मिल गया नोटिस, राहुल को करना होगा बंगला खाली
दिल्ली एसकेटी डॉट कॉम
राहुल गांधी को अब सरकारी बंगला भी खाली करना होगा. लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने इस राहुल गांधी को नोटिस भेज दिया है. बता दें कि बीते शुक्रवार ही लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता को रद्द कर दिया था. राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे. इस फैसले के बाद राहुल को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है.
लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद अब लोकसभा आवास समिति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया है. नोटिस के मुताबिक राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक बंगला खाली करना होगा.
बीते शुक्रवार ही लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता को रद्द कर दिया था. राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें