अच्छी खबर-हल्के वाहनों के लिए खुला गौला पुल
हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम
हमारे पाठकों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। 18 अक्टूबर को हुई भारी बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ गौला पुल का एप्रोच रोड हल्के वाहनों के लिए मरम्मत के बाद खोल दिया गया है
इस मार्ग के खोले जाने के बाद अब गौलापार ,टनकपुर ,सितारगंज तथा चोरगलिया जाने वाले लोगों को काठगोदाम से घूम कर नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन अभी यह मार्ग भारी वाहनों के लिए शुरू नहीं किया गया है।
इस पुल का निरीक्षण केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया और इसे छोटे वाहनों के लिए खोला गया है उन्होंने एन एच आई अधिकारियों से तुरंत इसकी मरम्मत को पूर्ण करने तथा सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोले जाने के निर्देश दिए।
19 अक्टूबर को को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सड़क का निरीक्षण किया था तथा टूटे हुए अप्रोच रोड को ठीक करने के निर्देश लोनिवि अधिकारियों को दिए थे। एन एच आई के अधिशासी अभियंता के निर्देशन में लोनिवी के इंजीनियरों ने इस एप्रोच रोड को ठीक करने के लिए रात दिन काम किया अब यह लोगों के लिए छोटे वाहनों को आने जाने के लिए खोल दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें