Karwa Chauth पर दें ये क्रिएटिव सरप्राइज गिफ्ट, ख़ुशी से झूम उठेंगी आपकी पत्नी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें
karwa-chauth-2024 karwa chauth gift ideas for wife

शादीशुदा महिलाएं हर साल अपनी पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को रखने से पति की उम्र लंबी होती है। इस बार करवा चौथ 20 अक्टूबर 2024 (When is Karva Chauth 2024) को पढ़ रहा है। महिलाएं इस दौरान पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं।

इस दिन पत्नियों की चाह होती है कि उनके पति उनको कोई गिफ्ट दें। कई लोग इस दिन अपनी पत्नियों के लिए गिफ्त भी लाते है। लेकिन गिफ्त में क्या दें इसका कंफ्यूजन (karwa chauth gift ideas for wife) हमेशा बना रहता है। ऐसे में आप की इस कंफ्यूजन को हम दूर कर देते है। चलिए जानते है कुछ गिफ्त आइडियाज के बारे में जो आप अपनी वाइफ को दे सकते हैं।

पत्नी को ये चीज़ें कर सकते हैं गिफ्ट (karwa chauth gift ideas for wife)

डिजाइनर बैग

ज्यादातर लड़कियों को बैग्स काफी पसंद होते है। ऐसे में करवा चौथ में आप अपनी पत्नी को उनके मस पसंद ब्रैंड का बैग गिफ्त में दे सकते हो। बैग्स में काफी सारे ऑप्शन होते है। आप स्लिंग बैग से लेकर क्लच और पर्स आदि में से कोई सा भी बैग दे सकते हैं।

जूलरी

महिलाओं को जूलरी का काफी शौक होता है। अगर आप अपनी वाइफ को अच्छा सा गिफ्त देना चाहते है तो जूलरी बेस्ट ऑप्शन है। आप चाहे तो गोल्ड की जूलरी गिफ्ट कर सकते है। इस गिफ्ट को देखकर आपकी पत्नी खुश हो जाएगी।

फोन

पत्नी को आप गिफ्त में एक फोन भी दे सकते है। फोन काफी अच्छा ऑप्शन होता है गिफ्त के मामले में। न्यू फोन देखकर आपकी पत्नी खुश हो जाएगी। और अगर फोन एप्पल का हो तो पत्नी की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहेगा। आप चाहे तो हाल ही में लॉन्च हुआ IPhone 16 अपनी पत्नी को गिफ्त कर सकते है।

कस्टमाइज़ फोटो फ्रेम

अगर आपकी पत्नी भी ज्यादतर महिलाओं की तरह फोटो खिचवाने की शौकीन है तो आप उनके लिए फोटो फ्रेम बनवा सकते है। कस्टमाइज़ फोटो फ्रेम में अपनी और अपनी वाइफ की तस्वीरें लगाकर आप उन्हें ये गिफ्त कर सकते है। इस थाटफुल गिफ्त को देखकर वो खुशी से झूम उठेंगी।