तिरंगे में लपेटा गया रतन टाटा का पार्थिव शरीर, शाम चार बजे तक होंगे अंतिम दर्शन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


.
दिग्गज उद्योगपति रतन नवल टाटा का बीते दिन निधन हो गया। 86 साल की उम्र में उन्होंने देर रात करीब 11 बजे आखिरी सांस ली। बता दें कि सात अक्टूबर को वो मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट थे। जहां उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में रखा गया था। उम्र संबंधी बीमारियों के चलते उनका निधन हो गया।

ऐसे में रीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में रतन टाटा पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। शाम चार बजे तक लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। जिसके बाद शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे हैं। जहां फिल्मी सितारों से लेकर उद्योगपति उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे है