जियो बैटरी इनस्टॉल करने वाला ही निकला बैटरी चोरों का सरगना,यहाँ अल्मोड़ा पुलिस को मिली सफलता

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

अल्मोड़ा के सोमेश्वर ताकुला और लमगड़ा क्षेत्र में जिओ टावरो की बैटरी चोरी होने की शिकायतें मिलने के एसएसपी द्वारा इनके खुलासे के निर्देश देने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले क़ी गहन छानबीन के बाद मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.

पुलिस ने जिओ की बैटरी इंस्टॉल करने वाले शिवम के साथ ही दो अन्य अन्य आरोपियों को चोरी क़ी सभी बैट्रीयो के साथ गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया हैं.

एसएसपी प्रदीप राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि शिवम जोकि जिओ की बैटरी और इंस्टॉल करता था इन बैटरी के बारे में पूरी जानकारी दी के साथ कहां यह बिकती थी इसके बारे में भी सभी बातें मालूम थी. उसने अपने साथ ड्राइवर उमेश गुप्ता 32 पुत्र हरिओम गुप्ता निवासी सुखदेव पुर थाना फरीदपुर बरेली तथा दलीप कश्यप पुत्र देवेंद्र कश्यप अटारिया चक्की बरेली अखिलेश सरकार इन तीन स्थानों से कुल 12 बैट्रिया चोरी क़ी.6 बैटरीयों गाड़ी में रखी, 6 अन्य बैटरीयों पातली बांगड़ थाना सोमेश्वर के खंडहर में छिपाकर घास फूल पत्तियों से ढक दिया.

इन सभी बैट्रीयो को आरोपी दिल्ली ले जाकर बेचने की फिराक में थे इसी बीच टीम ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया यह सभी 12 बैट्रीया जियो टावर मे लगती है इनकी कीमत 7,20,000 की कीमत ही बताई गई है.

डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने टीम को 10000 तथा एसएसपी प्रदीप राय ने ₹5000 इनाम की घोषणा की है. टीम में शामिल लोगों में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेंद्र प्रसाद थानाध्यक्ष लंगड़ा जसविंदर सिंह, उपनिरीक्षक सौरभ कुमार भारती एसओजी कांस्टेबल श्रवण सैनी थाना सोमेश्वर, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह थाना लंगड़ा कांस्टेबल चंदन राणा सोमेश्वर, कांस्टेबल सौरभ भट्ट एसओजी शामिल रहे.