गौला अपने उफान पर अंतिम संस्कार के दौरान 3 शव नदी में बहे

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

#Haldwani prime news

पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश और हल्द्वानी में लगातार 2 घंटे से हो रही बारिश से गोला अपने उफान पर आ गई है गोला बैराज से 1400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिससे अपने उफान पर आ गई है.

रानी बाग स्थित चित्रशाला घाट पर गेडिया गौलापार और कठघरिया क्षेत्र से संस्कार को लाए गए तीन शव संस्कार के दौरान अधिक पानी आने से नदी में बह गए. पुलिस प्रशासन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने लोगों को गोला मे नजदीक जाने से परहेज करने को कहा कई दिनों से भतार गर्मी और उमस होने से पहाड़ों में बारिश हुई है जिसकी वजह से गोला का जलस्तर बढ़ गया है वहीं आज भावरी क्षेत्र में हुई बारिश हुई है बारिश होने की वजह से लोगों को राहत भी मिली है