उत्तराखंड की इस लाल को मिला गैलंट्री अवॉर्ड

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

दिल्ली एसकेटी डॉट कॉम

प्रदेश के युवा सेना में शामिल होकर देश की रक्षा तो करते ही हैं। साथ ही विभिन्न मौकों पर अपना शौर्य और साहस दिखाकर उत्तराखंड को गौरवान्वित भी करते हैं।

अब गौलचौरा के मूल निवासी कैप्टन दिवेश जोशी को उनके साहस और वीरता के लिए गैलंट्री अवॉर्ड से नवाजा गया है। बता दें कि उन्होंने झारखंड देवघर में रोपवे में फंसे 21 यात्रियों की जान बचाई थी।कैप्टन देवेश जोशी को दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा अदम्य साहस के लिए गैलंट्री अवॉर्ड प्रदान किया गया है।

जो कि उत्तराखंड के लिए बहुत ही गर्व की बात है। बता दें कि देवेश 2020 में कमीशन प्राप्त कर भारतीय सेना में कैप्टन बने थे। जब उन्हें पदक मिलने की जानकारी उनके पैतृक गांव में पता चली तो माहौल जश्न का हो गया। कैप्टन देवेश वर्तमान में खटीमा के निवासी हैं। उनके पिता जीसी जोशी हल्द्वानी में शिक्षक हैं और माता ग्रहणी हैं।