फ्रंटलाइन के वॉरियर्स भी यहां कोरोना की जद में

ख़बर शेयर करें

अल्मोडा एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

कोरोना का असर अब धीरे-धीरे पहाड़ी जिलों में भी बढ़ने लगा और 9 पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग में भी घुसपैठ कर दी है जिले के पुलिस विभाग के कई अफसर के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कई विशेषज्ञ डॉक्टर भी की चपेट में आ गए हैं जानकार

जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में डॉक्टर और पुलिस विभाग के अफसर भी आ गए हैं।पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक, यातायात प्रभारी समेत 5 पुलिस कर्मी संक्रमित हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि पुलिस लाइन में बीते दिनों पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच की गई थी। जबकि जिला और महिला अस्पताल के डॉक्टर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं।

गुरुवार को जिला अस्पताल के निश्चेतक, महिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ में कोरोना की पुष्टि हुई। कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर स्त्री रोग विशेषज्ञ के पति की भी कोरोना जांच की गई। वह भी संक्रमित निकल गए। दोनों अस्पतालों में सवा साल, तीन साल और 11 साल के बच्चे समेत 17 अन्य मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है।