पूर्व MLA ने ‘मां की कसम’ देकर मांगें BJP प्रत्याशी के लिए वोट, वीडियो वायरल

Ad
ख़बर शेयर करें

पूर्व MLA ने 'मां की कसम' देकर मांगें BJP प्रत्याशी के लिए वोट, वीडियो वायरल

उत्तराखंड में निकाय चुनाव का प्रचार जोरों पर है. सभी प्रत्याशी धुंआधार प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. भाजपा, कांग्रेस पार्टी के अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस बीच भाजपा के पूर्व विधायक रहे संजय गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए अनोखे अंदाज में वोट मांग रहे हैं.

पूर्व MLA ने अनोखे अंदाज में मांगें वोट

लक्सर से भाजपा के पूर्व विधायक रहे संजय गुप्ता का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में संजय गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के लक्सर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी देवेन्द्र चौधरी के लिए पल्ला फैलाकर लोगों से वोट की भीख मांगते नजर आ रहे हैं.

पूर्व MLA ने ‘मां की कसम’ देकर मांगें BJP प्रत्याशी के लिए वोट

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता अपने संबोधन में जनता को बोलते दिख रहे हैं कि आप सभी लोगों को अपनी ‘मां की कसम’ है सभी लोग देवेन्द्र चौधरी को ही वोट दें. ये वायरल वीडियो भाजपा प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन का बताया जा रहा है. फिलहाल ये वीडियो वायरल होने के बाद से चर्चा का विषय बना हुआ है.