दुःखद-रात्रि में बाइक फिसलने से वन दरोगा की मौत

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

लालकुआ/हलद्वानी skt. Com

प्रदेश के सड़क दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं जिससे कई लोगों की जाने जा रही है विगत दो दिन पूर्व टांडा के रुद्रपुर मार्ग पर एक कार के ट्रैक्टर ट्राली से टकरा जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई थी अभी इस दुर्घटना से लोग संभले भी नहीं थे कि वन विभाग में कार्यरत दरोगा की बाइक फिसलने से उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई जिससे उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।


जानकारी के अनुसार वन दरोगा ललित मोहन जोशी पुत्र गोविंद बल्लभ जोशी 55 वर्ष निवासी जज फार्म हल्द्वानी अपनी बाइक से टांडा जंगल से ड्यूटी कर देर सायं अपने हल्द्वानी स्थित घर वापस आ रहे थे कि टांडा जंगल के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिन्हें घायल अवस्था में सूचना तिवारी अस्पताल लाया गया, ।

जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पुलिस व विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पता चला है कि वन दरोगा ललित मोहन जोशी हाल ही में तराई पूर्वी वन प्रभाग से स्थानांतरित होकर तराई केंद्रीय वन विभाग के टांडा रेंज में आए थे