केदारनाथ के लिए महंगी हुई घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी से यात्रा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

इस साल केदारनाथ धाम की यात्रा 25 अप्रैल से शुरू हो रही है। जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। केदारनाथ जाने के लिए लाखों तीर्थयात्री घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी से यात्रा करते हैं। लेकिन इस बार ने घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी व पालकी के किराए में इजाफा किया गया है।

बाबा केदार के धाम केदारनाथ जाने के लिए हर साल लाखों की संख्या में तीर्थयात्री घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी का प्रयोग करते हैं। लेकिन इस बार घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी से यात्रा का किराया बढ़ाया गया है। इस वर्ष किराये की सभी दरों में व्यवस्था शुल्क सहित दस फीसदी का इजाफा किया गया है।
किराये की सभी दरों में व्यवस्था शुल्क सहित दस फीसदी का हुआ इजाफा
इस साल केदारनाथ यात्रा के लिए घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी से यात्रा महंगी हो गई है। इस साल किराये की सभी दरों में व्यवस्था शुल्क सहित दस फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। साल 2022 में सोनप्रयाग से बेस कैंप तक 2740 रुपये किराया था जो कि अब बढ़कर 3000 रुपये हो गया है।
यानी अब सोनप्रयाग से बेस कैंप केदारनाथ तक घोड़ा-खच्चर से जाने के लिए यात्रियों को 3000 रुपये भुगतान करना होगा। इसके साथ ही इस बार केदारनाथ से सोनप्रयाग वापसी के लिए 2100 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। वहीं अब गौरीकुंड से केदारनाथ तक डंडी से यात्रा करने पर यात्रियों को अपने वजन के हिसाब से 7000 से 9000 रुपये तक देने पड़ेंगे।
अब इतना होगा घोड़ा-खच्चर से केदारनाथ जाने का किराया
सोनप्रयाग से बेस कैंप केदारनाथ तक 19 किमी तक की सफर है, जिसे तय करने के लिए 3000 रुपये देने होंगे। जबकि पिछले साल इसके लिए 2740 रुपये देने पड़ते थे। सोनप्रयाग से लिनचोली की दूरी 16 किमी है। जिसके लिए 2100 रूपये किराया निर्धारित किया गया है। जबकि साल 2022 में इसके लिए 1940 रुपये देने पड़ते थे।
सोनप्रयाग से भीमबली की दूरी 11 किमी है। जिसके लिए 1500 रुपये देने पड़ेंगे। जबकि पिछले साल इसेक लिए 1390 रुपये देने पड़ते थे। भीमबली से बेस कैंप केदारनाथ की दूरी आठ किमी है। इसके लिए 1550 रुपये देने होंगे जबकि पहले इसके लिए 1440 रुपये देने पड़ते थे।
लिनचोली से बेस कैंप केदारनाथ की दूरी तीन किमी की है। जिसके लिए 850 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। जबकि साल 2022 में इसके लिए 790 रुपये देने पड़ते थे। गौरीकुंड से बेस कैंप केदारनाथ की दूरी 14 किमी की है। इसके लिए अब 2750 रुपये देने होंगे जो कि पिछले साल 2540 रुपये था।
गौरीकुंड से लिनचोली की दूरी 11 किमी है। इसके लिए अब 2000 रुपये देने होंगे। जबकि साल 2022 में इसेक लिए 1840 रुपये देने पड़ते थे। गौरीकुंड से भीमबली जाने के लिए छह किमी का सफर तय करना पड़ता है। इसके लिए अब 1000 रुपये देने होंगे। जबकि इसके लिए साल 2022 में 940 रुपये देने पड़ते थे।