फ्लाइट में फिर शर्मसार घटना, महिला यात्री के साथ छेड़खानी का आरोप

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


स्पाइसजेट की फ्लाइट में एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। कोलकाता से बागडोरा जाने वाली एक फ्लाइट में सवार महिला ने अपने सह-यात्री पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है।


जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद केबिन क्रू ने पुरुष यात्री की सीट बदल ली। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि 31 जनवरी को जब स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 592 कोलकाता से बागडोरा जा रही थी, तब एक महिला यात्री के साथ एक घटना घटी, जिसने अपने सह- यात्री पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है। इसके बाद केबिन क्रू ने स्थिति को संभालते हुए तुरंत हस्तक्षेप किया और साथी यात्री की सीट बदल दी।

बिना शिकायत दर्ज किए गई महिला
हालांकि, आरोपी सह-यात्री ने किसी भी गलत काम से इंकार किया है। एयरलाइन ने कहा कि आरोपी सह-यात्री द्वारा सीआईएसएफ कर्मचारियों की उपस्थिति में माफी मांगी। महिला यात्री बिना कोई लिखित शिकायत दर्ज कराए हवाईअड्डे से चली गई।

आरोपी ने मांगी माफी
बागडोगरा हवाईअड्डे पर पहुंचने पर दोनों यात्रियों को स्पाइसजेट सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा सीआईएसएफ अधिकारियों तक एस्कॉर्ट किया गया। महिला यात्री ने सह-यात्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर, आरोपी सह-यात्री ने सीआईएसएफ स्टाफ की उपस्थिति में माफी मांगी। महिला यात्री बिना कोई लिखित शिकायत दर्ज कराए हवाईअड्डे से चली गई