#haldwani में खुला कुमाऊं का पहला वाणिज्यिक न्यायालय, इन्हें किया अपर जिला न्यायाधीश नियुक्त

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल का पहला वाणिज्यिक न्यायालय का शुभारंभ बुधवार को हो गया है। न्यायालय स्थापित होने से कुमाऊं की जनता और अधिवक्ताओं को अब वाणिज्य संबंधी मामलों के लिए देहरादून नहीं आना होगा।

हल्द्वानी में खुला कुमाऊं का पहला वाणिज्यिक न्यायालय

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कुमाऊं मंडल के इस पहले वाणिज्यिक न्यायालय के लिए उत्तराखंड उच्च न्यायालय की संस्तुति से हल्द्वानी के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंवर अमनिंदर सिंह को उनके वर्तमान दायित्व के अतिरिक्त वाणिज्यिक न्यायालय हल्द्वानी का अपर जिला न्यायाधीश नियुक्त किया है।

जनता और अधिवक्ताओं को मिलेगा लाभ
न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि वाणिज्य कोर्ट कुमाऊं डिविजन में बनने से जनता और अधिवक्ताओं को लाभ मिलेगा। इससे पहले कुमाऊं की जनता व अधिवक्ताओं को अपने बहुत से वाणिज्य संबंधी कार्यों के लिए देहरादून जाना पड़ता था। लेकिन अब से उनको वाणिज्य कोर्ट कुमाऊं डिविजन हल्द्वानी में ही ये सभी सुविधाएं मिलेंगी।